बुलंदशहर, मई 11 -- थाने के गांव कैथरा निवासी जिशान अहमद पुत्र शकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ बुलंदशहर निजी अस्पताल में रिस्तेदार को देखने गया था। घर पर उसका चचेरा भाई मुशर्रफ मौजूद था। करीब साढ़े 11 बजे वह वापस आया। उसका भाई खेतों पर चला गया। देर-रात भाई खेतों पर से वापस आया। और घर पर बने दो दरवाजों में से एक का बाहर से ताला लगाकर अंदर आ गया। और सो गया। सुबह करीब पांच बजे मुशर्रफ लघुशंका के लिए उठा तो कमरे में रखा सामान तितर-बितर पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी से तीन लाख की नकदी व लाखों के आभूषण गायब थे। अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। चोर दूसरे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। शीघ्र ही चोरी ...