फरीदाबाद, फरवरी 20 -- पलवल, संवाददाता। शादी समारोह में गए एक परिवार के घर में घुसकर चोरी कर ली, सुबह आकर देखा तो चोरों ने घर के ताले तोडक़र लाखों रुपए के आभूषण व नकदी को चोरी कर लिया। होडल थाना पुलिस ने पीडि़त मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, चरण सिंह कॉलोनी निवासी विरेंद्र सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ रात्रि में पड़ोस में आयोजित एक प्रोग्राम में गए थे। अगले दिन सुबह उठकर जब वे अपने घर पहुंचे तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने देखा की अलमारी से चोर पत्नी की सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की तीन लोग, कानों के टोप्स, दो लेडीज अंगूठी, तीन मर्दाना सोने की अंगूठी, चांदी के तीन जोड़ी पाजेब, पत्नी के सोने के कड़े, चांदी की तीन जोड़ी चुट...