रांची, जनवरी 14 -- रांची। हिंदपीढ़ी जीटी रोड निवासी शब्बीर अहमद के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत पांच लाख का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना को चोरों ने 10 से 13 जनवरी के बीच अंजाम दिया है। शब्बीर ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शब्बीर ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ दस जनवरी को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची से बाहर गए थे। 13 जनवरी को जब वह लौटे तो देखा कि उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलीमारा में रखे दो लाख नगदी के अलावा तीन लाख के जेवर गायब हैं। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...