विकासनगर, जून 20 -- विकासनगर के सिंगरा कॉलोनी में ताला तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के जेवर और नगदी बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी, लूट, नकबजनी सहित अन्य घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि गुरुवार को एकजोत सिंह कोचर, निवासी सिंगरा कॉलोनी विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि अज्ञात ने रात को उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे ज्वेलरी, 35000 रुपये नगद व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। बताया कि शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू शुरू की गई। इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले ...