गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का लाखों रुपये का सामान, जिसमें बिजली की तारें, पानी का मीटर, स्टील मिक्सर और एक ऑटो रिक्शा को बरामद किया गया। 31 जुलाई को सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 जुलाई की रात को अज्ञात लोगों ने सेक्टर-45 स्थित उनके मकान का ताला तोड़कर बिजली की तारें और अन्य सामान चुरा लिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अपराध शाखा, सेक्टर-43 की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच अगस्त को आरोपी पंकज साहू और सागर को सेक्टर-44 से गिरफ्तार किया। इसके बाद सात अगस्त को तीसरे आरोपी लियास खान उर्फ इलियास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पंकज और सागर को दो दिन के रिमांड पर ल...