सिमडेगा, अगस्त 25 -- केरसई, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के साहू चौक निवासी सचिन कुमार के घर में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सोमवार के दोपहर की है। थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि सचिन के अनुसार सचिन और उनकी पत्नी दोनों घर में ताला लगाकर अपने दुकान गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरो ने घर का ताला खोलकर घर में रखे लगभग 1,65 हजार रुपए नगर राशि और घर में रखे करीब 1, 30 लाख के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद सचिन ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इधर प्रखंड मुख्यालय दिनदिहाड़े चोरी की घटना से लोग सकते में है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता पुर्वक जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...