हाजीपुर, मार्च 19 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 21 में बीते देर रात को एक बंद घर का ताला तोड़कर चोर ने लाखों रुपए के आभूषण चुराकर फरार हो गया। चोरी के संबंध में घर के मालिक ने नगर थाने में आवेदन दिया है। इस संबंध में मकान मालिक अमरनाथ सिंह ने बताया कि बीते 2 दिन पहले अपने साढू के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरौनी गया हुआ था। इसी बीच सोमवार की देर रात चोरों ने घर का ताला काट कर करीब 10 लाख के सामान चोरी कर फरार हो गया। घर में ताला काटकर चोरी सूचना मिलते ही घर पहुंचा तो देखा की सामान बिखरा पड़ा है। वही चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...