सहरसा, फरवरी 18 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सिहौल गांव में सोमवार को एक पुराने घर का छज्जा गिरने से एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि सिहौल गांव निवासी मुकेश पौद्दार नये घर बनाने के बाद पुराने घर का छज्जा खोल रहा था उसी समय वहां खेल रहे उसके एकलौते पुत्र आदित्य पर पूरा छज्जा एकाएक गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज हेतु जबतक उसे ले जाया गया तबतक उस मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत होने के बाद घर में अफरातफरी मच गई । बच्चे की इस कदर मौत के बाद मां नीतू देवी एवं पिता मुकेश सहित परिजनों का रोकर हाल बेहाल बना हुआ था। एकलौते पुत्र के निधन से मां बार -बार बदहवास हो जाती थी। इस तरह की हृदय विदारक घटना से आसपड़ोस के लोग भी काफी मर्माहत थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट ग...