संवाददाता, मई 18 -- लखनऊ के पारा के सरोसा-भरोसा में शनिवार शाम घर से अगवा राजगीर मिस्त्री के बेटे को पुलिस ने एक कांप्लेक्स से मुक्त करा लिया। पुलिस का दावा है कि बच्चे को काम करने के लिए कांप्लेक्स में बंधक बनाकर रखा गया था। उससे फ्लैट में झाड़ू भी लगवाई गई। विरोध करने पर पीटा गया। दो दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद घेराबंदी कर बच्चे को मुक्त करा लिया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पिता का नाम लेकर छात्र को रोका सरोसा-भरोसा निवासी मिस्त्री आनन्द रावत का बेटा नैतिक (उम्र 12 साल) कक्षा छह का छात्र है। शनिवार शाम करीब चार बजे नैतिक चचेरे भाई सागर के साथ साइकिल लेकर निकला था। घर से करीब एक किमी दूर स्थित मदरसे के पास बाइक सवार दो युवक आए। नैतिक को रोक कर कहा कि तुम्हें पापा बुला रहे हैं। इसके बाद नैतिक को ब...