अररिया, दिसम्बर 19 -- बथनाहा, एक संवाददाता ट्रक की ठोकर से मौत के गाल में समाने वाला 24 वर्षीय युवक ज्योति यादव घर का एकलौता बेटा था। यही कारण है कि घटना के बाद से मृतक के घरों में कोहराम मचा है। पिता बीरेंद्र यादव के अलावा मां व अन्य परिजन बदहवास दिखे। सच कहें तो परिवार ने एक होनहार और मेहनती युवक को खो दिया। इधर बथनाहा निवासी शत्रुघ्न यादव ने बताया कि युवक ज्योषि रिश्ते में उनका पोता लगता था। इस घटना से उन्हें भी काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध और गहरे सदमे में हूं। एक होनहार और मेहनती युवक का इस तरह असमय जाना पूरे समाज के लिए बड़ी क्षति है। बीरपुर चौक पर पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं: युवक ज्योतिष यादव के पहले भी बीरपुर चौक पर सड़क हादसे कई की मौत हो गई है। कई घायल हो चुके हैं। इसी बथनाहा चौक पर कुछ दिन पूर्व एक ट...