चित्रकूट, मई 7 -- चित्रकूट, संवाददाता। महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ में सेवा भारती ने नशा मुक्त भारत अभियान एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। एसडीएम सौरभ यादव ने कहा कि नशे से एक काल्पनिक दुनिया में लोग खिंचे चले जाते हैं, जो लौट नहीं पाते। इस समय मोबाइल में अपना अधिक समय बर्बाद करते हैं। मोबाइल से अपनी दुनिया बदल सकते हैं, इसमें बहुत सी चीजे हैं जो छात्र-छात्राओं के लिए वरदान भी साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल का सदुपयोग करिए। अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई व स्वास्थ्य मे खर्च करें। नशा आपको छू भी नहीं सकता। नशा सिर्फ परिवार का विनाश ही तय करता है। अपने लक्ष्य के लिए सचेत रहें। समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि नशा हमारे जीवन का सबसे बड़ा नासूर है। इसके परिणाम हमेशा घातक ही होते हैं। घरों, समाज, स्कूल-कॉलेज...