कटिहार, दिसम्बर 20 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के वार्ड 10 निवासी प्रवासी मजदूर बैसाखू बोसाक 42 वर्ष की हैदराबाद से घर लौटने के दौरान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि बैसाखू बोसाक पहले से हैदराबाद में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते कुछ समय से वह बीमार चल रहा था। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वह घर लौट रहा था। ताकि परिवार के बीच रहकर इलाज करा सके। यात्रा के दौरान विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और वहीं उसकी मौत हो गई। मृतक के घर जैसे ही यह खबर पहुंची। परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी तेतली देवी अपने पति की असमय म...