गंगापार, नवम्बर 25 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया के झिरीहरी गांव में घर जा रहे छात्र की साथी छात्रों ने पिटाई कर दी। पिटाई के चलते छात्र के शरीर पर कई जगह चोटे आई है। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर हंडिया पुलिस मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र के इनायतपट्टी गांव निवासी जुनेद अहमद पुत्र निजाम अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र शेख जियाउर्रहमान हंडिया स्थित सेन्ट थामस स्कूल में पढता है। आरोप है कि जब छात्र स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था तो रास्ते में झिरीहरी रोड उपकेंद्र के पास आदित्य, तन्मय, ओम व अन्य चार अज्ञात छात्रों ने साथी छात्र शेख जियाउर्रहमान को रॉड से बुरी तरह मारा पीटा। पिटाई के चलते पीड़ित छात्र को गंभीर चोटे आई है। आरोप है आरोपी छात्रों ने जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित छात्र ...