मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- कटघर थाना क्षेत्र के गांव भैंसिया में दबंगों ने घर में घुसकर शादी वाले घर में मेहमानों से अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर परिवार के लोगों को घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के गांव भैंसिया निवासी बाबू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को उनकी बेटी की शादी थी। उसी दौरान दोपहर करीब एक बजे पड़ोसी अहसान, रिहान पुत्र उस्मान, उसके भाई मंजूर, रिहान पुत्र नासिर, फैजुल, सुऐब और कुछ अन्य लोग घर में घुस आए। आते ही आरोपियों ने मेहमानों से अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार उसने आरोपियों को मेहमानों से अभद्रता करने से मना किया तो उग्र हो गए ओर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे अैर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें बाबू के साथ ही मुस्तकिन, सहारना, मुस्तफा व आजिम ...