प्रयागराज, जुलाई 1 -- झलवा स्थित कांशीराम आवास योजना से खाली कराए गए 95 घरों को फिर से गरीबों को आवंटित किया जाएगा। आवंटन में वहां इस वक्त रह रहे किराएदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा को इसके निर्देश दिए। डीएम के पास कांशीराम आवास योजना में रह रहीं महिला प्रीति पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 2000 रुपये महीने के किराए पर मकान दिया गया था। पिछले दिनों उनके घर पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया और सामान घर के बाहर निकाल दिया। पुलिस भी साथ थी। महिला ने कहा कि हम तो किराया दे रहे हैं, हम गरीब हैं, हमारा क्या दोष। इस पर डीएम ने कहा कि आपसे तो कोई मतलब ही नहीं है। आवंटन तो मकान मालिक का रद्द हुआ है। सरकार ने यह योजना गरीबों के लिए शुरू की थी। अगर किसी के पास मकान है और वो इस योजना के तहत ...