कोसीकलां (मथुरा), जुलाई 2 -- मथुरा में घर आते-जाते गांव के युवक का शादीशुदा युवती से अवैध संबंध बन गए। एक दिन दोनों को आपत्तिजनक हालत में पति ने पकड़ लिया तो पत्नी की पिटाई की और युवक का घर आना-जाना बंद हो गया। इससे गुस्साए युवक ने खौफनाक साजिश रच डाली। अवैध संबंध में बाधा बने महिला के पति को खेत में बुलाकर हत्या कर दी। घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव एंच में हुई। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है। सबूत जुटाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के संबंध में कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव एंच निवासी सचिन की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे उसका बड़ा भाई गोविंद (27) घर से बाहर गया था। रात करीब 11 बजे तक जब गोविंद घर वापस नहीं लौटा तो पिता राजपाल उसे खोजते हुये बौबी पुत्र चन्दन के खेत क...