संवाददाता, जून 2 -- यूपी के आगरा में एक महिला के साथ उसके घर आए रिश्तेदार ने रेप कर दिया। यह बात जब महिला के पति को पता चली तो वो बुरी तरह परेशान हो गया। पति को कुछ न सूझा तो जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बेटे की मौत से दुखी पिता ने फतेहपुर सीकरी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना की आसपास के इलाकों में काफी चर्चा हो रही है। घर आए रिश्तेदार द्वारा ऐसी घटना किए जाने पर हर कोई सकते में है। घटना, आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक गांव की है। खुद की जान देने वाले शख्स के पिता का कहना है कि उनके बेटे की मौत के लिए रिश्तेदार गिर्राज जिम्मेदार है। उन्होंने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पिता के अनुसार आरोपी ...