नई दिल्ली, फरवरी 13 -- गर लंच पर घर आने वाले मेहमानों को कुछ टेस्टी बनाकर खिलाना चाहती हैं, जो नॉर्मल रूटीन से थोड़ा हटकर हो तो आप गार्लिक नान की ये टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इस नान को बनाने के लिए यूज किया जाने वाला लहसुन और हरा धनिया, इसका प्लेवर और बढ़ा देता है। गार्लिक नान ज्यादातर दाल मखनी और तड़का दाल के साथ सर्व की जाती है। लेकिन आप चाहे तो इसे अपनी किसी भी मनपसंद सब्जी के साथ भी परोस सकते हैं। गार्लिक नान का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं घर पर कैसे बनाए जाते हैं होटल जैसे टेस्टी गार्लिक नान।होटल जैसे टेस्टी गार्लिक नान बनाने के लिए सामग्री -डेढ़ कप मैदा -1/2 छोटा चम्मच इंस्टेंट ड्राई यीस्ट -1 बड़ा चम्मच दही -1/3 कप दूध -1/2 छोटा चम्मच चीनी -1 बड़ा चम्मच तेल -1/2 कप गुनगुना ...