मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- टीका उत्सव का बुधवार को शुभारंभ हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिन्दपुरम में चेयरमैन संगीता गुप्ता, सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने बच्चों को टीके की खुराक देकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि टीका उत्सव का महत्व समझें, ये हमारे बच्चों की सेहत से जुड़ा मसला है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीन देने आएंगे, इनका सहयोग करें और वक्सीन लगवाकर बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। लोग किसी भी अफवाह में न आएं। नियमित टीकाकरण वैक्सीन भारत सरकार द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क दिया जाने वाला स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र है। अभियान का मुख्य उद्देश्य 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित कराना है। जिससे बच्चों को डिप...