मधुबनी, अक्टूबर 5 -- लदनियां। विगत कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नेपाल से आने वाली गागन नदी का पाने कुमरखत पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के कई गांवों में प्रवेश कर गया है। पानी के गांवों में प्रवेश करने के कारण पथलगाढ़ा, दोनवारी, मोतनाजय, जानकीनगर, तेनुआही,बरहा, महुलिया आदि गांवों के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। लोग बेघर हो गए हैं। बेघर हुए लोगों के लिए सीओ कुमार राजीव रंजन ने विद्यालय भवन में रहने की व्यवस्था करवाई है। विद्यालय भवन को लोगों के लिए खोल दिया गया है। सीओ ने कहा कि बेघर हुए लोग व उनके मवेशियों को पानी से बचाने के लिए इसकी व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पथलगाढ़ा गांव के प्रमोद दास व बलराम यादव के घर गिर गए हैं। प्रदीप दास, चन्द्र किशोर दास, राम सुन्दर दास, संतोष दास, अमितेश दास,मसोमात राम कु...