मैनपुरी, सितम्बर 27 -- मानव उत्थान सेवा समिति हंसकुटी आश्रम राधारमन रोड के तत्वाधान में शनिवार को आश्रम की प्रभारी बाई द्वैताबाई के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गुरुजी सतपाल महाराज की प्रेरणा से महाराजा तेजसिंह जिला अस्पताल के परिसर में सफाई की गई। संत भक्तों ने लगभग तीन घंटे तक सफाई कर अस्पताल को स्वच्छता में तब्दील कर दिया। सफाई के दौरान द्वैता बाई ने कहा कि घर आंगन के आसपास साफ सफाई के साथ-साथ मन मंदिर की भी साफ सफाई की जाए तो मन प्रसन्न रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलने से मोक्ष कल्याण मिलना आसान होता है। सत्संग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने बताया कि मनुष्य अपने अंदर की कमियों को निकाल कर सद्गुणों को ग्रहण करे तो वह एक नेक इंसान बन जाएगा। उन्होंने भागम भाग जिंदगी में सदगुरु की शरण में जाकर सत...