हरिद्वार, अप्रैल 22 -- धर्मनगरी में मंगलवार को लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और गर्म हवा के बीच दोपहर के समय शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। मंगलवार को भी धर्मनगरी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। गर्मी से बचने के लिए दिन के समय लोग गन्ना, बेल, मौसमी, गाजर का जूस आदि पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आए। साथ ही छाता लेकर, मुंह पर कपड़ा बांध कर और कॉटन के कपड़े, ग्लव्स आदि पहन कर सड़कों पर आवाजाही करते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...