बस्ती, जून 5 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के माझा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने लेखपाल और ग्राम प्रधान पर घरौनी देने के नाम पर वसूली किए जाने का आरोप लगाया है। मांग किया कि अवैध वसूली की जांच कराकर धनराशि वापस कराया जाए। ग्रामीणों ने गांव में जमा होकर वसूली के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। गांव निवासी दशरथ आदि ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग किया है। गांव के अजय कुमार, बाबूराम और अन्य ने बताया कि राम अनुज का छप्पर रखवाए जाने के लिए धन उगाही की गई है। गांव की आबादी की भूमि में राम अनुज का रिहायशी छप्पर है, वह लगभग 80 वर्षो से आबाद है। प्रदर्शन करने वालों में दशरथ, सोहनलाल, प्रमोद निषाद, जंगीलाल, उदयभान, रम्पत निषाद, राम सुरेश, जगदीश, फुलवंती, किसमता, सुग्रीम, पत्ती देवी, चंद्रावती, पंचू, राजेश, अयोध्या, संतराम, राजमती, अश...