मनाली, जनवरी 23 -- पर्यटन नगरी मनाली और इसके आसपास के इलाकों में आज भारी बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड और बढ़ गई है, वहीं सड़कों की हालत भी काफी खराब हो गई है। कई स्थानों पर सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है और दृश्यता भी कम हो गई है। इससे वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।प्रशासन ने जारी किया अलर्ट प्रशासन के अनुसार मौजूदा हालात में सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए आम जनता और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घरों या होटलों में ही रहें और बर्फबारी का आनंद वहीं से लें। प्रशासन ने साफ कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, जिससे किसी तरह की दुर्घटना या परेशानी से बचा जा सके।बेहद जरूरी होने पर ही निकलें प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि किसी आपात...