लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्र पर आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मन्दिर सुबह पांच बजे से जयकारों से गूंज रहे हैं। शनिवार को भक्तों ने मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप के दर्शन पूजन किए। घरों से लेकर मन्दिरों तक जयकारे गूंजते रहे। दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ करके आरती उतारी और मां अम्बे से परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। शहर के प्राचीन मां संकटा देवी मन्दिर में भक्तों की भीड़ सुबह पांच बजे ही दर्शन पूजन को पहुंच गई। कतारों में लगकर भक्तों ने विधि विधान से पूजन किया। मन्दिर परिसर की परिक्रमा की। मन्दिर परिसर में बैठकर भक्तों ने दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ किया। वहीं मन्दिर परिसर में स्थापित की गई मां की प्रतिमा का पूजन करके देर रात तक यहां भजन कीर्तन चलता रहा। इसके अलावा प्राचीन मां बंकटा देवी, शी...