सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- नगर कोतवाली क्षेत्र की नूरबस्ती में घरों में सो रहे कुछ लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर भागते समय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। लोगों ने पिटाई कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली स्थित नूर बस्ती में छप्पर वाली मस्जिद के निकट रहने वाला नदीम सोमवार रात घर के आंगन में सो रहा था। नदीम का आरोप है कि सुबह करीब चार बजे चोर ने उसकी चारपाई पर रखे तीन मोबाइल और इसी तरह पड़ोसी अकील अहमद के तकिए के नीचे रखे दो मोबाइल चुरा लिए। इसी दौरान नदीम की आंख खुल गई और चोर को भागते देखकर उसने शोर मचा दिया। पड़ोसियों की मदद से चोर को पकड़ लिया गया। जिसकी पिटाई कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़...