समस्तीपुर, जुलाई 6 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत चतरपुर एवं शिवनंदनपुर गांव से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अलग अलग घरों से पांच एंड्राइड मोबाइल सेट की चोरी कर ली। बताया गया कि चतरपुर गांव में शंभू राम की पत्नी नीता कुमारी के घर का फाटक तोड़कर चोरों ने एंड्राइड मोबाइल सेट सहित सोने का जेवर चुरा लिया तो वहीं शिवनंदनपुर गांव से बबलू साहनी की पत्नी सुरुचि देवी, चंदन कुमार की पत्नी सुधा देवी, जय नारायण चौधरी की पत्नी आशा देवी एवं रंजीत सहनी की पत्नी रीना देवी का एंड्राइड मोबाइल सेट की चोरी हो गई। इस बाबत नीता कुमारी सहित अन्य पीड़ित महिला ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्द...