कौशाम्बी, जुलाई 1 -- किशोरियों के सिर चढ़कर प्यार का भूत बोल रहा है। प्रेमजाल में फंसी किशोरियों को अपनों के सम्मान की तनिक भी फिक्र नहीं है। कोई नकदी जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग निकली है तो कई एक जोड़ी कपड़े में ही रफूचक्कर हुई। तीन किशोरियां गायब हैं। परिजनों ने प्रेमियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कराया है। परिजन के साथ इन किशोरियों को तलाश में पुलिस भी परेशान है। लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, सामाजिक लोग भी इस तरह के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। नकदी जेवर लेकर गायब हुई किशोरी संदीपनघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 20 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। किशोरी अपने साथ 30 हजार रुपये और जेवर भी ले गई ...