गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम शहर के घरों से कूड़ा उठाने की वर्षों पुरानी अटकी हुई समस्या को सुलझाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने एक बार फिर नए सिरे से टेंडर प्रस्ताव तैयार किया है। इस बार, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के निर्देश पर, पहले बनाए गए चार क्लस्टरों के बजाय अब दो क्लस्टर बनाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा तैयार किए गए नए प्रस्ताव में अब एक क्लस्टर में निगम के दो जोन को शामिल किया जाएगा, जिससे ऑपरेशनल मैनेजमेंट आसान हो सके। निगम ने इस बृहद योजना के लिए 400 करोड़ से अधिक का अनुमानित एस्टीमेट तैयार किया है। यह नया प्रस्ताव अब अंतिम अनुमति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। यह ध्यान देने योग्य है कि निगम इससे पहले भी घरों से कूड़ा उठाने के लिए चार बार टेंडर प्रस्ताव बनाकर भेज चुका है, लेकिन निगम अधिकारियों की ख...