गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददााता। शहर में घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर एक बड़ा अवैध वसूली का खेल चल रहा है। कूड़ा माफिया खुलेआम उन कंपनियों के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं, जिनका ठेका नगर निगम ने पहले ही रद्द कर दिया है। यह सब ऐसे समय में हो रहा है, जब नगर निगम गुरुग्राम ने खुद दिसंबर तक किसी भी प्रकार का कूड़ा शुल्क लेने से इनकार किया है। शहर के कई हिस्सों में, खासकर आवासीय कॉलोनियों में, खुद को ईको ग्रीन और बिमलराज कंपनी का कर्मचारी बताकर लोग घरों पर आ रहे हैं और कूड़ा शुल्क के नाम पर पर्ची काटकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जबकि निगम ने इन दोनों कंपनियों के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है। इसके बावजूद, उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और उनसे जबरन पैसे ऐंठे जा रहे हैं। घरों के बाहर कूड़े के ढेर ...