लखनऊ, दिसम्बर 28 -- शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए रविवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार कड़ाके की सर्दी में निकले। आम नागरिकों से सीधे संवाद कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं हो रहा है, वहां तत्काल व्यवस्था दुरुस्त की जाए। अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में कूड़ा खुले में या इधर-उधर फेंका जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी क्षेत्रों से आरसी बिन हटाने के निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि अब कूड़ा केवल नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों में ही दिया जाए। नगर आयुक्त ने आदर्श नगर, समर विहार और चित्रगुप्त नगर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति और बैक लेन की साफ-सफाई का जायजा लिय...