गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। घरों से कूड़ा उठाने, कूड़े का निस्तारण करने और रोड स्वीपिंग के टेंडरों की जांच के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रदेश के सभी नगर निगमों, परिषद और पालिकाओं से सफाई, घरों से कूड़ा उठाने जो भी एस्टीमेट आए हैं उनकी यह कमेटी समीक्षा करेगी। समीक्षा के दौरान कमेटी द्वारा नए शर्त व नियम लागू किए जाएंगे। जिसमें शहर भी साफ हो, कूड़ा भी उठे और सरकार को राजस्व को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचे। इसको लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने दस अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की पहली बैठक 13 फरवरी को हो चुकी है। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर द्वारा घरों से कूड़ा उठाने, कूड़ा निस्तारण करने, सड़कों की सफाई आदि को लेकर टेंडरों के एस्टीमेट तैयार करके सरका...