अमरोहा, मई 2 -- मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात घरों व दुकानों में अंधेरा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून पर विरोध जताया। करीब 15 मिनट तक नगर के कई मोहल्लों की बिजली गुल रहने पर अंधेरा छा गया रहा। गौरतलब है कि वक्फ कानून का विरोध लगातार जारी है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात हसनपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी वक्फ कानून पर अपना विरोध किया। संगठन पदाधिकारियों ने रात नौ से सवा नौ बजे तक घरों की बिजली गुल करने का ऐलान किया था। इसके तहत हसनपुर में रात नौ बजे घरों व दुकानों की बिजली गुल कर दी गई। करीब 15 मिनट मे घरों से लेकर सड़कों तक अंधेरा छाया रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...