बदायूं, सितम्बर 8 -- बरसात के मौसम में संक्रामक रोग पैर पसार रहे हैं। संक्रामक रोग गंदगी और जलभराव सहित से उत्पन्न हो रहे हैं। कुछ तो पंचायत और निकाय की लापरवाही है तो कुछ स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया की लापरवाही है लेकिन उससे बड़ी लापरवाही लोगों की है। लोगों ने खुद ही घरों में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया और घर-घर में लार्वा तैयार कर लिया है, जिससे डेंगू-मलेरिया का मच्छर पनप रहा है। जिससे लोग डेंगू-मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं। मलेरिया विभाग सर्वे किया तो बड़ी संख्या में घरों में मलेरिया-डेंगू का लार्वा मिला है। जिला मलेरिया विभाग ने जुलाई और अगस्त महीने की रिपोर्ट जारी की है। दो महीने जुलाई और अगस्त मलेरिया विभाग ने जिले भर में निरीक्षण किया और सर्वे कार्य घरों में किया तो जुलाई में 46 हजार 110 और अगस्त में 45 हजार 250 सहित कुल 91360 घरों ...