उरई, अप्रैल 9 -- कोंच। आराजी लाइन दोहर इलाके में जुवैदा मस्जिद के पास रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही की जा रही है। पैसा जमा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि घरों के बाहर मीटर लगा दिए गए हैं जो शोपीस बनें हैं। लाइन नहीं खींची जा रही है। कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को कई बार पत्र भी लिखे जा चुके हैं, फिर भी अनदेखी की जा रही है। आहत होकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि साहेब हम लोगों का पैसा जमा है, फिर भी विभाग उनके घरों की बिजली आपूर्ति शुरू नहीं कर रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को आराजी लाइन दोहर जुवैदा मस्जिद के पास रहने वाले उपभोक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले उन लोगों ने बिजली कनेक्शन लिए थे, पैसा जमा कर दिया था और उनके घरों के बाहर बिजली विभाग ...