कौशाम्बी, जून 11 -- एयरपोर्ट थाने के कादिलपुर गांव में बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर छापा मारा। इस बीच महिला के घर से कई कुंतल लहन बरामद किया। मौका पाकर महिला फरार हो गई। टीम ने लहन को मौके पर नष्ट करा दिया। प्रयागराज के आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम पहुंची। मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला महुआ की शराब बना रही है। टीम कादिलपुर गांव में एक महिला के यहां छापामारी की। महिलाएं और उनके परिजन फरार हो गए। टीम ने दोनों घरों से करीब तीन कुंतल लहन और पांच-पांच लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...