बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- घरों में मशरूम उत्पादन कर बढ़ाएं अपनी आमदनी शक्ति सलाह केंद्र पर 35 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में दी जा रही तकनीकी जानकारी फोटो : बराह मशरूम : हरनौत प्रखंड के बराह गांव में शक्ति सलाह केंद्र पर मंगलवार को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड की बराह पंचायत के सरकार भवन स्थित शक्ति सलाह केंद्र कार्यालय में मंगलवार को 35 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को इसकी तकनीकी जानकारी दी जाएगी। सी थ्री के सहयोग से महिलाओं को आर्थिक तौर से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्रशिक्षक नीरज गुप्ता ने बताया कि घरों में छोटे से जगह पर भी बहुत ही आसानी से मशरूम उत्पादन किया जा सकता है। इसे कर आप अपनी आमदनी बढ़...