धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में मॉनसून की बारिश झमाझम हो रही है। इस बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वार्ड नंबर-14 के वासेपुर क्षेत्रों में दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया है। कई लोगों के बेडरूम तक दो-तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। मजबूरी में लोग रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हैं। वासेपुर की सकरी गलियों में मौजूद इन घरों में बारिश के पानी की निकासी की जगह नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेकारबांध से पांडरपाला होते हुए वासेपुर आने वाले मेन ड्रेन की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। बारिश की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। कई घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। पानी निकासी के लिए नगर निगम की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। थक-हारकर लोग किराए पर मोटर लाकर खुद से पानी निकासी का इ...