गाजीपुर, नवम्बर 10 -- सैदपुर। नायब तहसीलदार अजय वर्मा और हलका लेखपाल के साथ रविववार को वार्ड 14 आत्मानगर पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने उनसे खुलकर शिकायत की कि नाली न बनने से घरों में पानी भर जाता है और घर गिरने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप भी लगाया। नायब तहसीलदार ने बब्बन विश्वकर्मा के घर से मुस्लिम बस्ती तक का निरीक्षण किया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व बनी एल-टाइप नाली जर्जर हो चुकी है और पानी रिसकर घरों में जमा हो रहा है। वार्ड के सभासद बृजेश जायसवाल ने कहा कि नाली निर्माण के लिए निविदा पास हुई थी, लेकिन चेयरमैन ने कार्य रोक दिया और ढाई वर्षों में केवल मंदिर का सुंदरीकरण कराया गया। नायब तहसीलदार अजय वर्मा ने कहा कि वार्ड में नाली की समस्या गंभीर है और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी ज...