हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही अस्थाई रूप से आतिशबाजी बेचने वालों ने घरों को गोदाम बनाना शुरू कर दिया है। पूरे जिले में रेडीमेड आतिशबाजी का स्टॉक किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नवरात्र से ही हो जाती है। दशहरा, करवाचौथ और फिर दीपावली में पूरे जिला पटाखों से धुआं-धुआं होने लगता है। गतवर्ष त्योहारों के चलते आतिशबाजी बेचने के 57 अस्थाई लाइसेंस जारी हुए थे। इस वर्ष अभी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। भरुआ सुमेरपुर कस्बे की ईदगाह और पंचमढ़ी मोहल्ले में चोरी-छिपे सुतली बम बनाकर आसपास के जिलों में खपाए जाने लगे हैं। इन पटाखों को लाते और ले जाते समय कई बार हादसे भी हुए हैं। वैसे प्रशासन दीपावली के मद्देनजर तीन दिन पूर्व ही अस्थाई रूप से आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस जारी करता है, ऐसा लाइसेंस लेने वालों की संख्या गतव...