भभुआ, जून 2 -- पीएचईडी के सहायक व कनीय अभियंता से कहने पर भी दूर नहीं की समस्या बोले ग्रामीण, गर्मी के इस मौसम में पानी का प्रबंध करने में हो रही परेशानी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बड़कागांव पंचायत के गम्हरियां गांव स्थित वार्ड चार के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से पानी आपूर्ति कराने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पीने के लिए पानी का प्रबंध करने में काफी परेशानी हो रही है। आवेदकों में शामिल नंदन सिंह ने जिला पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि उक्त वार्ड में एक सप्ताह से पानी आपूर्ति बंद है। इस समस्या के समाधान के लिए फोन करके लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को जानकारी दी गई। उन...