फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र में हाई वोल्टेज का तार 440 वोल्टेज के तार पर गिरने गांव में कई घरों में करंट दौड़ पड़ा। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग झुलस गए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव खोरई में मंगलवार को 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार 440 वोल्टेज के तार पर गिर गया। इससे गांव में काफी तेज वोल्टेज का करंट घरों की लाइन में दौड़ने लगा। हाई वोल्टेज करंट आने से काम कर रहे 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार को करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लग जाने से वह मौके पर ही वह गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...