बिजनौर, मार्च 16 -- शांतिकुज जोनल कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अखण्ड ज्योति पुस्तक भेंट की गई साथ ही सभी से श्रेष्ठ ग्रन्थो का अध्ययन करने का आह्वान किया। रविवार को शांतिकुज जोनल कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ गायत्री परिजन सेवा निवृत्त नायब तहसीलदार इन्द्रदेव शर्मा ने किया। इन्द्रदेव शर्मा ने कहा कि शांतिकुज की मासिक पत्रिका अखण्ड ज्योति 1926 से प्रकाशित की जा रही है बिना किसी विज्ञापन के लागत मूल्य पर दी जाने वाली पत्रिका के विश्वभर में लगभग 20 करोड़ सदस्य हैं। अखण्ड ज्योति वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की पत्रिका है जिसके सम्पादक, अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. पणव पांण्डया हैं। शक्तिपीठ व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने कहा कि घरो...