प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। कैंट थाने की पुलिस, एसओजी व आईसीसीसी की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी सहित धारदार हथियार बरामद किया गया। शातिर बदमाशों ने दो दिन में लगातार घरों में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर तिराहे के समीप पुलिया के पास घेरेबंदी कर दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की वीरेंद्र तिवारी निवासी बक्शी खुर्द, थाना दारागंज व मूल पता मनऊ का पुरवा थाना लालगंज अझारा प्रतापगढ़ और रिजवान निवासी चौवन फुट हनुमान मंदिर नियर शाही मस्जिद थाना झूंसी प्रयागराज के रूप में पहचान हुई। आरोपियों के पास से 28900 रुपये नकदी, आरी, हथौड़ी, रेती, कटर अन्य औजार बरामद हुआ है। आरोपियों ने 27 फरवरी की दोपहर म्योराबाद ...