रांची, नवम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पतराहातू शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने मानवीय पहल करते हुए उन पेंशनरों के घर-घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र भरे, जो स्वास्थ्य, दूरी या परिवहन सुविधा के अभाव में बैंक तक पहुंचने में असमर्थ थे। कई ऐसे ग्रामीण इलाकों तक, जहां वाहन पहुंचना मुश्किल था, वहां शाखा प्रबंधक खुद पैदल चलकर पहुंचे और पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट पूरा कराया। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि नवंबर का महीना पेंशनरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यदि इस दौरान जीवन प्रमाण पत्र नहीं भरा जाए, तो पेंशन रोक दी जाती है। ऐसे में किसी भी पेंशनर को परेशानी न हो, इसके लिए बैंक प्रशासन की ओर से यह विशेष पहल की गई। उन्होंने कहा कि बैंक अपने अंतिम उपभोक्ता तक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखत...