कानपुर, नवम्बर 30 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्तर जिले के कल्याणरपुर, सीसामऊ क्षेत्र के बूथों पर गए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पात्र एक न छूटे और अपात्र सूची में रहे न। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि हर बूथ जिम्मेदारों की टीम लगी है। सीसामऊ विधानसभा के चुन्नीगंज मंडल स्थित पीएसजीएम मेमोरियल पोलिंग सेंटर जाकर बीएलओ से उनके कार्यों का तरीका जाना। जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित सीसामऊ विधानसभा के कौशलपुरी मंडल के बूथ नंबर 157 से लेकर 170 तक व कल्याणपुर विधानसभा गीता मंडल के बूथ नंबर 170 से लेकर 186 तक कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर लोगों को न्यूमरेशन फॉर्म जमा करने का आग्रह किया। मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने कहा कि हर बूथ पर हेल्प डेस्क सक्रिय रहे, और हर कार्यकर्ता घर-घर पहुंच...