मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। बारिश व बाढ़ का पानी निकलने के बाद डेंगू संक्रमण फैलने की संभावना के मद्देनजर नगर निगम संभावित डेंगू से बचाव के लिए पूर्व से ही तैयारी में जुट गया है। नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि पिछले साल डेंगू के हॉट स्पॉट बने मुहल्लों की पहचान कर उन मुहल्लों के घरों में बर्तनों में कई दिन से जमा पानी में डेंगू के लार्वा की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। घरों में कई दिन से बर्तन में जमा पानी व डेंगू के लार्वा को विनष्ट किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सभी वार्ड में एंटी लार्वा और ब्लीचिंग का छिड़काव कराते हुए शहर में 3 टाइम सफाई कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावित मुहल्लों के अलावा शहरी क्षेत्र वार्ड में ल...