मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें खबड़ा उर्फ किरतपुर गुरुदास का अभय कुमार और भिखनपुरा नर्सरी का सुनील कुमार शामिल है। शनिवार को एफआईआर के बाद दोनों को कोर्ट पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों के घर से चोरी में इस्तेमाल करने वाले उपकरण जैसे पिलास, आधा दर्जन पेचकस, हथौड़ी, डाइगर और चाकू सहित अन्य सामान जब्त किए गए है। साथ ही दोनों शातिरों के घर से विभिन्न घरों से चुराए गए दस मोबाइल, तीन जोड़ा पायल, बिछिया, हनुमानी, चेन, लॉकेट, अंगूठी, एक चांदी का सिनोरी, सरकारी स्कूल का नौ पीस परिचय पत्र और सिलाई मशीन सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। सदर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दोनों जगहों पर छापेमारी क...