मेरठ, दिसम्बर 13 -- आवास एवं विकास परिषद ने शास्त्रीनगर आवासीय कॉलोनी में घरों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों की पहचान का सर्वे शुरू कर दिया है। अब परिषद घरों में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों की पूरी जानकारी के साथ रिपोर्ट तैयार करेगा। अभी तक जुटाई गई जानकारी में केवल आवासीय भवनों में भू उपयोग परिवर्तन करके हुए अवैध निर्माण की ही रिपोर्ट तैयार की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास एवं विकास परिषद ने अवैध निर्माणों का सर्वे कराया था। इसमें सेंट्रल मार्केट के साथ ही शास्त्रीनगर योजना संख्या 3 और योजना संख्या 7 में 1478 अवैध निर्माण की रिपोर्ट बनाई गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया था लेकिन रिपोर्ट में ये अवैध निर्माण करके क्या गतिविधि की जा रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं थी। अब आवास एवं विकास परिषद विस्तृत सर्वे रिपोर्ट तैयार ...