फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। दीवाली के त्योहार को अब एक सप्ताह रह गया है। ऐसे में जिलेवासी अपने घर, औद्योगिक संस्थानों सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई कर रहे हैं। यह साफ-सफाई अस्थमा के रोगियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।सफाई की वजह से अस्थमा के रोगियों को अटैक आने की वजह से दिन में दो से तीन बार इन्हेलर लेने पड़ रहे हैं। स्मार्ट सिटी में दीवाली का विशेष महत्व है। दीवाली के पूर्व लोग अपने घर, कार्यालय और औद्योगिक संस्थानों की साफ-सफाई करवाते हैं। इसके अलावा लोग पेंट भी करवाते हैं। यह साफ-सफाई और पेंट की दुर्गंध अस्थमा के रोगियों के लिए परेशानी बन गई है। धूल-मिट्टी सांस के साथ अंदर जा रहे हैं। पेंट और तारपीन का तेल की तेज दुर्गंध से अस्थमा के अटैक जल्दी-जल्दी आ रहे हैं। इसके अलावा मौसम में बदलाव का भी प्रभाव अस्थमा के रोगियों के स्वास्...